All
Text

हिन्दी- पाठ 1 'पुष्प की अभिलाषा' ब्लूप्रिंट आधारित प्रश्न हिन्दी- पाठ 1 'वर दे' ब्लूप्रिंट आधारित प्रश्न 8th गणित वैकल्पिक प्रश्न व्याकरण और इसके अंग वर्ण विचार - ध्वनियाँ और उच्चारण ह्रस्व एवं दीर्घ स्वर व्यंजन वर्ण - उच्चारण विराम चिह्न (20 प्रकार) अनुनासिक निरनुनासिक स्वर संयुक्त व्यञ्जन Olympiad class 2nd 5th हिन्दी वैकल्पिक प्रश्न 5th English वैकल्पिक प्रश्न 5th गणित वैकल्पिक प्रश्न 5th पर्यावरण वैकल्पिक प्रश्न 5th सभी विषय वैकल्पिक प्रश्न 5th हिन्दी स्वतन्त्र अभिव्यक्ति वाले प्रश्न व्याकरण 40 प्रश्न हिन्दी 5th भाषा भारती 6th पाठ 1 विजयी विश्व तिरंगा प्यारा 5th English Grammatical Questions 5th गणित के लघुत्तरीय प्रश्न 5th गणित दीर्घ उत्तरीय प्रश्न 7th विज्ञान मॉडल आंसर 4th पर्यावरण मॉडल उत्तर परीक्षापयोगी 5th गणित के सवाल भाषा का स्वरूप (भाषा ज्ञान) छंद एवं इसके प्रकार स्वर और इसके प्रकार संधि और इसके प्रकार क्रिया और इसके भेद पंवारी बोली का इतिहास पंवारों का इतिहास समास प्रतियोगी प्रश्न 'पुष्प की अभिलाषा' से 'गणित का जादू' 5th- प्रतियोगिता परीक्षा हेतु प्रश्न माह दिसंबर 2023 की अकादमिक गतिविधियाँ गणित- पाठ 1 'मछली उछली' ब्लूप्रिंट आधारित प्रश्न English- Lesson 1 'Prayer' ब्लूप्रिंट आधारित प्रश्न पर्यावरण- अध्याय 1 'कैसे पहचाना चींटी ने दोस्त को' English- Lesson 1 'Another Chance' ब्लूप्रिंट आधारित प्रश्नोत्तर संस्कृत- पाठ 1 'लोकहितम् मम् करणीयम्' ब्लूप्रिंट आधारित प्रश्न गणित- अध्याय 1 'परिमेय संख्याएं' ब्लूप्रिंट आधारित प्रश्न विज्ञान- अध्याय 1 फसल उत्पादन एवं प्रबन्ध Imp प्रश्न










English- Lesson 1 'Another Chance' ब्लूप्रिंट आधारित प्रश्नोत्तर


Text ID: 47
900

Lesson 1 Another Chance [एक और अवसर] Class 8th English Blueprint Based Objective, Short and Long Answer Questions

I. Choose the Correct Answer―

From Text book 3 Questions

Quest. 1. Antonym of 'success'―
('सफलता' का विलोम शब्द है।)
(a) Stale
(b) Failure
(c) Always
(d) Hope
Ans. (b) Failure

Quest. 2. Practice makes us―
(अभ्यास हमें बनाता है।)
(a) imperfect
(b) unhappy
(c) forgiving
(d) perfect
Ans. (d) perfect

Quest. 3. Write the synonym for 'mistake'.
('गलती' का पर्यायवाची शब्द लिखिए।)
(a) success
(b) accurate
(c) error
(d) certain.
Ans. (c) error

From At Grade 3 Questions

Quest. 4. The poem is about―
(कविता इस बारे में है।)
(a) new wish
(b) success
(c) another chance
(d) good and bad
Ans. (c) another chance

Quest. 5. The rhyming word for 'start' is―
('start' के लिए तुकबंदी शब्द है।)
(a) plant
(b) heart
(c) boat
(d) treat.
Ans. (b) heart

Quest. 6. To make a new start, we need―
(एक नई शुरुआत करने के लिए, हमें चाहिए।)
(a) deep desire
(b) good friends
(c) books
(d) little sunshine
Ans. (a) deep desire

II. Fill in the Blanks―
(रिक्त स्थान भरें-)

1. The antonym of 'deep' is ------ .
2. We should be always ------ .
3. One should never give up in ------ .
4. It takes a deep ------ to make a brand new start.
5. The poet of the poem 'Another Chance' is ------- .
Ans. 1. shallow
2. forgiving
3. despair
4. desire
5. Helen Steiner Rice.

III. Very Short Answer Questions―

From Text book 1 Questions

Answer the following questions in one or two words.
(दिए गए प्रश्नों के उत्तर एक या दो शब्दों में लिखें।)

Quest. 1. Why do we wish for another chance?
(हम एक और मौके की इच्छा क्यों रखते हैं ?)
Ans. To change our failure into winning
(अपनी हार को जीतने में बदलने के लिए।)

From At Grade 4 Questions

Quest. 2. Write the antonym of the following word 'fresh'.
(निम्न शब्द fresh का विलोम लिखिए।)
Ans. Stale.

Quest. 3. Make any two words by using the vowels 'o' and 'I'.
(स्वर 'ओ' और 'आई' का प्रयोग करके कोई दो शब्द बनाइए।)
Ans. Forgive, Nation.

Quest. 4. What do we need to make a brand new start?
(नयी शुरूआत करने के लिए हमें किसकी जरूरत है ?)
Ans. A deep desire. (तीव्र इच्छा की।)

Quest. 5. Write words that rhyme with the following words―
(निम्नलिखित शब्दों से तुकांत वाले शब्द लिखिए।)
way ― .........  winning ― .........
Ans. day, beginning

IV. Short Answer Questions―

From Text book 1 Questions

Answer the following questions in 1-2 sentences.
(दिए गए प्रश्नों के उत्तर 1-2 वाक्यों में लिखें।)

Quest. 1. What does the poet mean by adding a little sunshine to the world?
(कवि का दुनिया में थोड़ी रोशनी फैलाने से क्या मतलब है?)
Ans. The poet means to make our life better and become something in this world (कवि का मतलब है कि हम अपनी जिन्दगी को बेहतर बनायें और दुनिया में कुछ बनें।)

From At Grade 3 Questions

Quest. 2. According to you what should we do to correct our mistakes?
(आपके अनुसार हमें अपनी गलतियों को सुधारने के लिए क्या करना चाहिए?)
Ans. To correct our mistakes, we should first realize them and try again with positive approach.
(अपनी भूल सुधारने के लिए हमें पहले उन्हें महसूस करना चाहिए और सकारात्मक दृष्टिकोण से फिर कोशिश करनी चाहिए।)

Quest. 3. Why should we not think, we are through?
(हमें यह क्यों नहीं सोचना चाहिए कि अब कुछ नहीं बचा?)
Ans. We should never give up and think we are through We must have a strong desire to try and make our life better
(हमें कभी भी उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए और यह नहीं सोचना चाहिए कि अब कुछ नहीं बचा। हमें तीव्र इच्छा होनी चाहिए कोशिश करने की और अपने जीवन को बेहतर बनाने की।)

Quest. 4. Write any one stanza of the poem 'Another Chance'.
(कविता 'एक और अवसर' का कोई एक छंद लिखिए।)
Ans. It does not take a new day.
To make a brand new start,
It only takes a deep desire,
To try with all our heart
(एक बिल्कुल नयी शुरूआत करने के लिए
किसी नये दिन की आवश्यकता नहीं है।
इसके लिए हमें केवल तीव्र इच्छा की जरूरत है
जिससे हम दिल से नयी शुरूआत कर सकें।)

Quest. 5. What should we do in despair?
(निराश होने पर हमें क्या करना चाहिए?)
Ans. We should never give up in despair as there is always a tomorrow to start anew.
(निराश होने पर भी हमें उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए क्योंकि फिर से शुरूआत करने के लिए कल अवश्य आता है।)

V. Long Answer Questions―

From Text book 3 Questions

Answer the following questions in 5-7 sentences.
(दिए गए प्रश्नों के उत्तर 5-7 वाक्यों में लिखें।)

Quest. 1. Do you think we need another chance to change our failure into winning? Support your answer.
(क्या आप सोचते हैं कि हमें अपनी असफलता को जीत में बदलने के लिए एक अवसर की जरूरत होती है? कारण बताइए।)
Ans. Yes, we all need another chance to change our failure into winning. A second chance is an opportunity to be better. We learn from our past mistakes and consider the new day, a new start, to make it more fulfilling and happy. We should take the new day as an opportunity to fix up the negative things.
(जी हाँ, हम सबको अपनी असफलता को जीत में बदलने के लिए एक और अवसर की जरूरत होती है। दूसरा अवसर हमें बेहतर होने का एक मौका देता है। हम अपनी पिछली गलतियों से सीखते हैं और नये दिन को नयी शुरूआत समझकर उसे और भी परिपूर्ण बनाते हैं। हमें नये दिन को एक अवसर समझकर सब नकारात्मक चीजों को दूर करना चाहिए।)

From At Grade 3 Questions

Quest. 2. What moral do you get from the poem 'Another Chance'?
('एक और अवसर' कविता से आपको क्या सीख मिलती है?)
Ans. The poem 'Another Chance' is about the different chances in your life. The poet expresses the ideas of the people, wishing for another chance to change their failure into success. Poet describes about another chance of winning over. The moral of the poem is, we should never give up in despair and think that we are through.
(यह कविता आपके जीवन में विभिन्न अवसरों के बारे में है। कवि लोगों के विचारों को व्यक्त करता है जो अपनी असफलता को सफलता में बदलने के लिए एक और अवसर की कामना करते हैं। कवि जीत के लिए एक और अवसर का वर्णन करता है। इस कविता से हमें यह सीख मिलती है कि हमें निराशा में हार नहीं माननी चाहिए कि हम सोचें कि अब सब कुछ समाप्त हो चुका।)

Quest. 3. Look at this picture and answer the questions given below.
(इस चित्र को देखिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।)



(i) The picture shows us a ―
(चित्र हमें दिखाता है -)
(a) farm
(b) jungle
(c) house
(d) pond.
Ans. (b) jungle.

(ii) Which animal do you see in the picture?
(आपको चित्र में कौन सा जानवर दिख रहा है?)
Ans. Horned antelopes and deer I see in the picture.
(मैं चित्र में सींग वाले मृग और हिरण देख रहा हूँ।)

(iii) How many trees are there?
(कितने पेड़ है वहाँ पर?)
Ans. There is only one tree.
(एक ही पेड़ है.)

(iv) Do you see a tiger in the picture?
(क्या आपको चित्र में बाघ दिखाई दे रहा है?)
Ans. No, I do not see a tiger in the picture.
(नहीं, मुझे चित्र में बाघ नहीं दिख रहा है।)

आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।
Thank you.
infosrf
R. F. Temre (Teacher)