All
Text
koda
चाबुक
chabuk
whip, lash, scourge
संज्ञा
पुल्लिङ्ग
एकवचन
बोदा नागर मा बिना कोड़ा को चलत्च्अ नहीं।
बोदा को गाड़ो हकालन लई कोड़ा धर ले बेटा।
भैंसे हल में बगैर चाबुक नहीं चलते।
भैंसागाड़ी (बोदागाड़ी) हाँकने के लिये कोड़ा रख लो बेटे।
Buffaloes cannot plow without a whip.
Dear, keep a whip to drive the buffalo cart.
एक ऐसा दंड जिसमें चमड़े की रस्सी, या अन्य रस्सी लम्बी लगी होती है। जिसका प्रयोग घोड़ा, घोड़ा गाड़ी, बैलगाड़ी या बैसों को गाड़ी या हल में चलाने हेतु पशुओं को पीटने हेतु प्रयोग में लाया जाता है। इसे पंवारी बोली में कोड़ा कहते हैं। हिन्दी भाषा में कोड़ा और चाबुक कहते हैं। जबकि अंग्रेजी में whip, lash, scourge कहा जाता है।
घोड़ा या घोड़ागाड़ी, बैलगाड़ी अथवा भैंसागाड़ी हाँकने के लिए एक बांस या बेंत की लकड़ी में लंबी चमड़े आदि की रस्सी को बाँधकर जानवरों को काबू में रखने या पीटने के लिए किया जाता है उसे पंवारी बोली एवं हिंदी भाषा में कोड़ा एवं अंग्रेजी में whip कहते हैं।
Share this word