All
Text
पोचा
pocha
कोश / कोष
kosh
case, sheath, cover
संज्ञा
पुल्लिङ्ग
एकवचन
पंवारी शब्द- ढपना
मोरो तश्मा को पोचा नय मिल रही से।
मेरे चश्मे का कोश नहीं मिल रहा है।
Can't find my eyeglass case.
किसी कीमती या नाजुक चीज को सुरक्षित रखने के लिए ऐसा पात्र जिसमें वस्तु सुरक्षित रखी जाती है उसे पंवारी बोली में पोचा हिंदी में कोश एवं अंग्रेजी में case, sheath या cover कहते हैं।
☆ ठेस लगी से बोट मा, लंगडी भय गयी चाल ।
☆ दाढ़ा मोरा टुट गइन, पोचा पोचा गाल ।।
हिन्दी अनुवाद― अंगुली में ठोकर लगी है और लँगड़ाकर चलने लगा हूँ। मेरी दाढ़े (दाँत) टूट गई हैं और गाल पिचक गये हैं।
☆ पोचा पोचा रवहन दे, खाकर मा का बाल ।
☆ पतरो पतरो फरी से, रूख्खड़ को येव साल ।।
हिन्दी अनुवाद― पिचकेपन को छोड़िए, खाकर (सूखी पेड़ की जमीन में गड़ी साख) की सेमियाँ जो की पतली पतली फली हैं। यह साल रूखा-रूखा सा लगता है।
☆ पोचा येको फाट गयो, धुंधरा येका काँच ।
☆ तसमा दूसरो पायजे, रूपया देसू पाँच ।।
हिन्दी अनुवाद― इसका (चश्मे का) का कोश (कवर) फट गया है और इसके काँच (लेंस) धुँधले हो गये हैं। अब दूसरा चश्मा दे दीजिए इस हेतु पाँच रूपये दे रहा हूँ।
सौजन्य से― श्री लीलाधर हनवत उगली
Share this word