All
Text
कोसनो
kosano
कोसना
kosana
to curse, to accuse
क्रिया सकर्मक
हिन्दी― दोषारोपण, शाप देना
आशीष देना, धन्यवाद देना
तोरो वोला कोसनो फालतू से।
आपका उसे कोसना व्यर्थ है।
Your cursing him is useless.
जब किसी व्यक्ति का कार्य किसी व्यक्ति या कारण की वजह से बिगड़ जाता है तो वह व्यक्ति दुखी होकर उस व्यक्ति या कारण को आह भरते हुए बुरा-बुरा बोलता है जिसके लिए पंवारी बोली में कोसनो, हिन्दी भाषा में कोसना और अंग्रेजी में to curse, to accuse कहते हैं।
कोस, कोसिस, कोस्असे, कोसले, कोसती, कोसतो
1. वा सकार पासुन वोला कोस रही से।
2. बेलन बाई न वोला बड़ीच कोसिस।
3. मोरी देवरानी कोन-जाने कोनला रात-दिन कोस्असे।
4. कोसले कब तक कोसती रह्वजो।
5. तू वोला कोसतो रह जाजोस भयो।
Share this word