All
Text
dhundhari
कोहरा
kohra
fog, mist
संज्ञा
पंवारी बोली शब्द धुंधरी - स्त्रीलिङ्ग, हिन्दी शब्द कोहरा - पुल्लिङ्ग
हिन्दी – धुन्ध, कुहासा, कुहरा, नीहार
साफ, स्पष्ट
आज त असी धुंधरी पड़ी से कि जवर को आदमी तक नय चोव।
आज ऐसा कोहरा छाया है कि पास व्यक्ति तक दिखाई नहीं देता।
Today there is such fog that even a person nearby is not visible.
वातावरण में आसपास ऐसी स्थिति का बनना जब चारों ओर धुएं के समान वातावरण लगे और चीजें स्पष्ट दिखाई नहीं दें तो ऐसी स्थिति को पंवारी बोली में धुंधरी, हिंदी भाषा में कोहरा और अंग्रेजी में fog या mist कहते हैं।
कोहरा जिसे अंग्रेजी में mist या fog कहते हैं यह हमारे धरातल के निकट के भागों में जलवायु युक्त वायु का तापमान जब ओसांक (dew point) पर पहुँच जाता है तो वायु और अधिक ठंडी हो जाती है जिससे जलवाष्प वायुमण्डल में उपस्थित धूल कणों (dust particles) के चारों ओर छोटे - छोटे जल कणों के रूप में एकत्र हो जाती है। ये जल के कण हल्के होने के कारण वायु में ही निलम्बन की अवस्था में रहते है तथा उनका समूह धुएं के बादल के रूप में दिखलाई पड़ता है। इस संघनन के इस स्वरूप को कोहरा या धुंध कहते हैं।
Share this word