All
Text
कट-पिट (कट पिट)
cut-pit
विच्छेद या परिच्छेद / काटना
vichchhed ya parichchhed / katna
intersect, interrupt, dissect, cross
संज्ञा
पुल्लिङ्ग
एकवचन
कटान
सीधा, सही
यहाॅं कट-पिट को निशान कोन्अ बनाई सेस? (संज्ञा के रूप में)।
गुरुजी न तोरो सवाल ला कट-पिट कर देईसेस। (क्रिया के रूप में)।
यहाॅं विच्छेद चिन्ह किसने बनाया है? (संज्ञा के रूप में)।
शिक्षक ने तेरे प्रश्न को काट दिया है। (क्रिया के रूप में)।
Who has made the dissect mark here? (as a noun).
The teacher has intersected your question. (as a verb).
किसी पन्ने या सतह पर दो रेखाओं को आपस में परिच्छेद कर जो चिन्ह बनाया जाता है उसे पंवारी बोली में कट-पिट, हिन्दी भाषा में परिच्छेद या विच्छेद एवं अंग्रेजी भाषा में intersect, interrupt, dissect, cross कहते हैं।
ईसाई धर्मावलंबियों का धर्म चिह्न जो सूली की तरह होता है जिसे क्रास कहते हैं। इसके अलावा इसका अर्थ सूली या सलीब भी होता है।
Share this word