All
Text
जसी
jasi
जैसी
jaisi
alike, like, similar to
विशेषण
स्त्रीलिङ्ग
एकवचन
समान, तरह
भिन्न, हटकर, अलग
तोरी जसी टूरी आब तक देखन मा नय आई।
तेरे जैसी लड़की अभी तक देखने में नहीं आई।
A girl like you has never been seen.
व्यक्तियों, वस्तुओं या स्थानों आदि के बीच समानता व्यक्त करने के लिए पंवारी बोली में स्त्रीलिङ्ग हेतु जसी एवं पुल्लिङ्ग हेतु जसो शब्द का प्रयोग करते हैं। हिन्दी में स्त्रीलिङ्ग हेतु जैसी एवं पुल्लिङ्ग हेतु जैसा शब्द का प्रयोग करते हैं। वहीं अंग्रेजी में like, alike या similar to शब्दों का प्रयोग किया जाता है।
Share this word