All
Text

हिन्दी- पाठ 1 'पुष्प की अभिलाषा' ब्लूप्रिंट आधारित प्रश्न हिन्दी- पाठ 1 'वर दे' ब्लूप्रिंट आधारित प्रश्न 8th गणित वैकल्पिक प्रश्न व्याकरण और इसके अंग वर्ण विचार - ध्वनियाँ और उच्चारण ह्रस्व एवं दीर्घ स्वर व्यंजन वर्ण - उच्चारण विराम चिह्न (20 प्रकार) अनुनासिक निरनुनासिक स्वर संयुक्त व्यञ्जन Olympiad class 2nd 5th हिन्दी वैकल्पिक प्रश्न 5th English वैकल्पिक प्रश्न 5th गणित वैकल्पिक प्रश्न 5th पर्यावरण वैकल्पिक प्रश्न 5th सभी विषय वैकल्पिक प्रश्न 5th हिन्दी स्वतन्त्र अभिव्यक्ति वाले प्रश्न व्याकरण 40 प्रश्न हिन्दी 5th भाषा भारती 6th पाठ 1 विजयी विश्व तिरंगा प्यारा 5th English Grammatical Questions 5th गणित के लघुत्तरीय प्रश्न 5th गणित दीर्घ उत्तरीय प्रश्न 7th विज्ञान मॉडल आंसर 4th पर्यावरण मॉडल उत्तर परीक्षापयोगी 5th गणित के सवाल भाषा का स्वरूप (भाषा ज्ञान) छंद एवं इसके प्रकार स्वर और इसके प्रकार संधि और इसके प्रकार क्रिया और इसके भेद पंवारी बोली का इतिहास पंवारों का इतिहास समास प्रतियोगी प्रश्न 'पुष्प की अभिलाषा' से 'गणित का जादू' 5th- प्रतियोगिता परीक्षा हेतु प्रश्न माह दिसंबर 2023 की अकादमिक गतिविधियाँ गणित- पाठ 1 'मछली उछली' ब्लूप्रिंट आधारित प्रश्न English- Lesson 1 'Prayer' ब्लूप्रिंट आधारित प्रश्न पर्यावरण- अध्याय 1 'कैसे पहचाना चींटी ने दोस्त को' English- Lesson 1 'Another Chance' ब्लूप्रिंट आधारित प्रश्नोत्तर संस्कृत- पाठ 1 'लोकहितम् मम् करणीयम्' ब्लूप्रिंट आधारित प्रश्न गणित- अध्याय 1 'परिमेय संख्याएं' ब्लूप्रिंट आधारित प्रश्न विज्ञान- अध्याय 1 फसल उत्पादन एवं प्रबन्ध Imp प्रश्न पाठ 1 जिसने सूरज चाँद बनाया मेरा परिचय एवं प्रार्थना पाठ 1 'प्रार्थना' के प्रतियोगी प्रश्नोत्तर









पंवारी शब्द -

खड़खड़ावनो – खड़खड़ाव्अ, खड़खड़ाव, खड़खड़ाहे, खड़खड़ायोस, खड़खड़ाइस, खड़खड़ाया।

हिंग्लिश वर्तनी-

khadkhadavno – khadkhadava, khadkhadav, khadkhadahe, khadkhadayos, khadkhadais, khadkhadaya.

हिंदी अर्थ -

खटखटाना – खटखटा, खटखटाया, खटखटाने, खटखटाते, खटखटाती, खटखटाई, खटखटाता, खटखटावो, खटखटाये।

हिंग्लिश वर्तनी-

khatkhatana – khatkhata, khatkhataya, khatkhatane, khatkhatate, khatkhatati, khatkhataai, khatkhatata, khatkhatao, khatkhataye.

अंग्रेजी अर्थ -

to rattle, to knock – knocks, knocked, knocking, knock

शब्द का प्रकार -

क्रिया – सकर्मक।

पर्यायवाची/समानार्थी -

पंवारी – ठकठकावनो।

हिन्दी – ठकठकाना, दस्तक देना।

पंवारी वाक्य -

देर रात ला तोरो दरवाजा खड़खड़ावनो मोला बिल्कुर अच्छो नय लग्अ.

हिंदी वाक्य -

देर रात्रि को आपका दरवाजा खटखटाना मुझे अच्छा नहीं लगता।

English Sentence -

I don't like it when you knock on my door late at night.

"खड़खड़ावनो – खड़खड़ाव्अ, खड़खड़ाव, खड़खड़ाहे, खड़खड़ायोस, खड़खड़ाइस, खड़खड़ाया।" का विवरण

किसी व्यक्ति का अन्य व्यक्ति के घरआने अर्थात उपस्थित होने पर सामने किसी के उपस्थित न होने की दशा में आने की सूचना देने हेतु हाथ या अंगुली से दरवाजे पर ठक-ठक की आवाज की जाती है। इस आवाज हेतु पंवारी बोली में खड़खड़ावनो, हिंदी भाषा में खटखटाना एवं अंग्रेजी में to knock शब्द का प्रयोग करते हैं। खटखटाना सकर्मक क्रिया है। वाक्य में किस क्रिया के अलग-अलग विकारी रूपों का प्रयोग किया जाता है।

'खटखटावनो' शब्द से संबंधित पंवारी बोली के दोहे एवं उनका हिन्दी व अंग्रेजी अनुवाद -

☆ भोवरी की खड़़-खड़ मा, उघड़ी हमरी जप्प।
☆ हमी दुही जन संग मा, हेर फेर गप शप्प।।

हिन्दी अनुवाद ― उक्त दोहे में कवि खड़खड़ाने की आवाज के संदर्भ में जानकारी देते हुए कहते हैं कि बैलगाड़ी के पहियों की खड़खड़ाने की आवाज में हमारी नींद खुल गई। हम दोनों साथ में जाग उठे और नींद नहीं लगने के कारण इधर-उधर की गप्पे मारते हुए अपना समय बिताया।

अंग्रेजी अनुवाद ― In the above couplet, the poet gives information about the rattling sound and says that the rattling sound of the bullock cart's wheels woke us up. Both of us woke up together and since we couldn't sleep, we spent our time gossiping about this and that.

☆ पाव पलक की सुध नहीं, चोर लगाइन घात।
☆ दरवाजा खड़ खड़ भयो, होती अरधी रात।।

हिन्दी अनुवाद ― उक्त दोहे में कवि घर पर चोरी होने का वर्णन करते हुए कहते हैं कि आधी रात का समय था जब दरवाजा खड़-खड़ हुआ जब चोरों ने चोरी की घात लगाई तब हमें तो थोड़ी भी सुध-बुध ही नहीं थी।

अंग्रेजी अनुवाद ― In the above couplet, the poet describes a theft in the house and says that it was midnight when the door rattled and when the thieves laid a trap for the theft, we were completely unaware of it.

सौजन्य से – श्री एल डी. हनवत (दोहा रचनाकार) उगली, सिवनी मध्यप्रदेश।
हिन्दी व अंग्रेजी अनुवादक – श्री आर. एफ. टेमरे मेहरा पिपरिया, सिवनी मध्यप्रदेश।



Share this word