All
Text
तिड़का
tidka
चिंगारी, आग कण, आग का तिनका
chingari, aag kan, aag ka tinka
spark
संज्ञा
पुल्लिङ्ग
एकवचन
थोड़ो दुहुर बस, आगि को तिड़का उदर जाहे।
थोड़ा दूर बैठो, आग की चिंगारी उड़ सकती है।
Sit a little distance away, the sparks of fire may fly.
जब आग जलती है उस समय कभी-कभी लकड़ी के अंदर की गैस गर्म होने के कारण झटके से बाहर निकलती है तो आग के छोटे कणों (आग के तिनके) को अपने साथ बाहर उड़ा देती है। ऐसे ही आग कणों को पंवारी बोली में तिड़का, हिन्दी में चिंगारी और अंग्रेजी में spark कहते हैं।
Share this word