All
Text

हिन्दी- पाठ 1 'पुष्प की अभिलाषा' ब्लूप्रिंट आधारित प्रश्न हिन्दी- पाठ 1 'वर दे' ब्लूप्रिंट आधारित प्रश्न 8th गणित वैकल्पिक प्रश्न व्याकरण और इसके अंग वर्ण विचार - ध्वनियाँ और उच्चारण ह्रस्व एवं दीर्घ स्वर व्यंजन वर्ण - उच्चारण विराम चिह्न (20 प्रकार) अनुनासिक निरनुनासिक स्वर संयुक्त व्यञ्जन Olympiad class 2nd 5th हिन्दी वैकल्पिक प्रश्न 5th English वैकल्पिक प्रश्न 5th गणित वैकल्पिक प्रश्न 5th पर्यावरण वैकल्पिक प्रश्न 5th सभी विषय वैकल्पिक प्रश्न 5th हिन्दी स्वतन्त्र अभिव्यक्ति वाले प्रश्न व्याकरण 40 प्रश्न हिन्दी 5th भाषा भारती 6th पाठ 1 विजयी विश्व तिरंगा प्यारा 5th English Grammatical Questions 5th गणित के लघुत्तरीय प्रश्न 5th गणित दीर्घ उत्तरीय प्रश्न 7th विज्ञान मॉडल आंसर 4th पर्यावरण मॉडल उत्तर परीक्षापयोगी 5th गणित के सवाल भाषा का स्वरूप (भाषा ज्ञान) छंद एवं इसके प्रकार स्वर और इसके प्रकार संधि और इसके प्रकार क्रिया और इसके भेद पंवारी बोली का इतिहास पंवारों का इतिहास समास प्रतियोगी प्रश्न 'पुष्प की अभिलाषा' से 'गणित का जादू' 5th- प्रतियोगिता परीक्षा हेतु प्रश्न माह दिसंबर 2023 की अकादमिक गतिविधियाँ गणित- पाठ 1 'मछली उछली' ब्लूप्रिंट आधारित प्रश्न English- Lesson 1 'Prayer' ब्लूप्रिंट आधारित प्रश्न पर्यावरण- अध्याय 1 'कैसे पहचाना चींटी ने दोस्त को' English- Lesson 1 'Another Chance' ब्लूप्रिंट आधारित प्रश्नोत्तर संस्कृत- पाठ 1 'लोकहितम् मम् करणीयम्' ब्लूप्रिंट आधारित प्रश्न गणित- अध्याय 1 'परिमेय संख्याएं' ब्लूप्रिंट आधारित प्रश्न विज्ञान- अध्याय 1 फसल उत्पादन एवं प्रबन्ध Imp प्रश्न पाठ 1 जिसने सूरज चाँद बनाया मेरा परिचय एवं प्रार्थना पाठ 1 'प्रार्थना' के प्रतियोगी प्रश्नोत्तर पुष्प की अभिलाषा परीक्षापयोगी प्रश्न परीक्षापयोगी हिन्दी वैकल्पिक प्रश्न कक्षा 5 वीं









पंवारी शब्द -

खटमरो, खटमरी

हिंग्लिश वर्तनी-

khatmaro, khatmari

हिंदी अर्थ -

खट्टा, खट्टी, खट्टे

हिंग्लिश वर्तनी-

khatta, khatti, khatte

अंग्रेजी अर्थ -

tart, sour, acid

शब्द का प्रकार -

विशेषण

लिंग-

खटमरो - पुल्लिङ्ग

खटमरी - स्त्रीलिङ्ग

पर्यायवाची/समानार्थी -

खट्टो, खट्टी

विलोम/विरुद्धार्थी -

मिठ्ठो, मिठ्ठी, मिठ्ठा

पंवारी वाक्य -

आज की पेज जादाच् खटमरी लग रही से।

हिंदी वाक्य -

आज की पेज कुछ ज्यादा ही खट्टी लग रही है।

English Sentence -

The page looks a bit sour today.

"खटमरो, खटमरी" का विवरण

ऐसे खाद्य पदार्थ या वस्तुएं जिनको खाने पर स्वाद नींबू के समान लगे तो ऐसे स्वाद के लिए पंवारी बोली में खटमरो, खटमरीहिंदी भाषा में खट्टा, खट्टी, खट्टे एवं अंग्रेजी में tart, sour, acid शब्दों का प्रयोग किया जाता है।

'खटमरो' शब्द से संबंधित पंवारी बोली के दोहे एवं उनका हिन्दी एवं अंग्रेजी में अनुवाद -

1. महक रही से खटमरो, बासी होतो भात ।
पांच सुरिया चाउर मा, खावन वारा सात ।।

हिन्दी में भावार्थ ― उपरोक्त दोहे में कवि कहते हैं कि चावल बासी था और कुछ खट्टा-खट्टा सा गंध रहा था। कवि आगे कहते हैं खाने वाले तो केवल सात लोग ही थे और पांच सूर्य का चावल बना लिया गया था। इसी कारण चावल शेष बच गया और अब बासी होकर कुछ खट्टा-खट्टा सा महक रहा है।

अंग्रेजी में भावार्थ ― In the above couplet, the poet says that the rice was stale and smelled somewhat sour. The poet further says that there were only seven people to eat and rice was cooked for five surya. That is why the rice was left over and now it has become stale and smells somewhat sour.

2. साग खटमरो भय गयो, भयी खटमरी दार ।
येला खानो छोड़ दे, सबला दे भंडार ।।

हिन्दी में भावार्थ ― कवि उक्त दोहे में कहते हैं कि बासी होने के कारण सब्जी खट्टी हो गई है और दाल भी खट्टी हो गई है। अब इसे खाना छोड़ दीजिए। इन सभी को विसर्जित कर दीजिए।

अंग्रेजी में भावार्थ ― In the above couplet, the poet says that because of being stale, the vegetables have become sour and the lentils have also become sour. Now stop eating them. Discard all of them.

दोहा रचनाकार ― श्री लीलाधर हनवत उगली, जिला - सिवनी
हिंदी एवं अंग्रेजी अनुवादक―  आर एफ टेम्भरे जिला - सिवनी



Share this word