All
Text
खड़कनो
khadakno
खड़कना
khadakna
to rattle, to clatter, to throb, to click to clash
क्रिया सकर्मक
खटखटावनो
देहरी पर संकल को खड़कनो कोई को आवन को अंदेशा लग्अ से।
दरवाजे पर सांकल का खड़कना किसी के आने का संदेश है।
The rattling of the latch on the door is a message of someone's arrival.
जब द्वार पर कोई व्यक्ति आता है तो अपने आने की सूचना देने के लिए दरवाजे पर कुंडी को खटखटाता है। कुंडी के इस आवाज को पंवारी बोली में खड़कनो, हिन्दी भाषा में खड़कना और अंग्रेजी भाषा में to rattle, to clatter, to throb, to click to clash कहते हैं।
पंवारी शब्द — खड़की, खड़के, खड़क्यो, खड़क्अ
हिन्दी शब्द — खड़की, खड़का, खड़केगा, खड़केगी, खड़केंगे, खड़कता, खड़कती, खड़कते।
पंवारी वाक्य व हिन्दी अनुवाद—
1. हवा ल खिड़की खड़की से।
हिन्दी अनुवाद - खिड़की हवा से खड़की है।
2. दरवाजा खड़के तबअच् खोलजो।
हिन्दी अनुवाद - दरवाजा खड़केगा तभी खोलना।
3. देख तो दरवाजा कायल्अ खड़क्यो?
हिन्दी अनुवाद - देखिए, दरवाजा किस कारण खड़का।
देख तो दरवाजा कायल्अ खड़क्अ से?
हिन्दी अनुवाद - देखिए, दरवाजा किस कारण खड़कता है।
Share this word