All
Text

हिन्दी- पाठ 1 'पुष्प की अभिलाषा' ब्लूप्रिंट आधारित प्रश्न हिन्दी- पाठ 1 'वर दे' ब्लूप्रिंट आधारित प्रश्न 8th गणित वैकल्पिक प्रश्न व्याकरण और इसके अंग वर्ण विचार - ध्वनियाँ और उच्चारण ह्रस्व एवं दीर्घ स्वर व्यंजन वर्ण - उच्चारण विराम चिह्न (20 प्रकार) अनुनासिक निरनुनासिक स्वर संयुक्त व्यञ्जन Olympiad class 2nd 5th हिन्दी वैकल्पिक प्रश्न 5th English वैकल्पिक प्रश्न 5th गणित वैकल्पिक प्रश्न 5th पर्यावरण वैकल्पिक प्रश्न 5th सभी विषय वैकल्पिक प्रश्न 5th हिन्दी स्वतन्त्र अभिव्यक्ति वाले प्रश्न व्याकरण 40 प्रश्न हिन्दी 5th भाषा भारती 6th पाठ 1 विजयी विश्व तिरंगा प्यारा 5th English Grammatical Questions 5th गणित के लघुत्तरीय प्रश्न 5th गणित दीर्घ उत्तरीय प्रश्न 7th विज्ञान मॉडल आंसर 4th पर्यावरण मॉडल उत्तर परीक्षापयोगी 5th गणित के सवाल भाषा का स्वरूप (भाषा ज्ञान) छंद एवं इसके प्रकार स्वर और इसके प्रकार संधि और इसके प्रकार क्रिया और इसके भेद पंवारी बोली का इतिहास पंवारों का इतिहास समास प्रतियोगी प्रश्न 'पुष्प की अभिलाषा' से 'गणित का जादू' 5th- प्रतियोगिता परीक्षा हेतु प्रश्न माह दिसंबर 2023 की अकादमिक गतिविधियाँ गणित- पाठ 1 'मछली उछली' ब्लूप्रिंट आधारित प्रश्न English- Lesson 1 'Prayer' ब्लूप्रिंट आधारित प्रश्न पर्यावरण- अध्याय 1 'कैसे पहचाना चींटी ने दोस्त को' English- Lesson 1 'Another Chance' ब्लूप्रिंट आधारित प्रश्नोत्तर संस्कृत- पाठ 1 'लोकहितम् मम् करणीयम्' ब्लूप्रिंट आधारित प्रश्न गणित- अध्याय 1 'परिमेय संख्याएं' ब्लूप्रिंट आधारित प्रश्न विज्ञान- अध्याय 1 फसल उत्पादन एवं प्रबन्ध Imp प्रश्न पाठ 1 जिसने सूरज चाँद बनाया मेरा परिचय एवं प्रार्थना पाठ 1 'प्रार्थना' के प्रतियोगी प्रश्नोत्तर पुष्प की अभिलाषा परीक्षापयोगी प्रश्न परीक्षापयोगी हिन्दी वैकल्पिक प्रश्न कक्षा 5 वीं









पंवारी शब्द -

खड़खड़ाहट

हिंग्लिश वर्तनी-

khadkhadahat

हिंदी अर्थ -

खड़खड़ाहट

हिंग्लिश वर्तनी-

khadkhadahat

अंग्रेजी अर्थ -

rattle, clatter

शब्द का प्रकार -

संज्ञा

लिंग-

स्त्रीलिङ्ग

पंवारी वाक्य -

भून्सारे गाड़ो गिनकी खड़खड़ाहट सुनाई देसे।

हिंदी वाक्य -

भिन्सारे बैलगाड़ियों की खड़खड़ाहट की आवाज सुनाई देती है।

English Sentence -

The rattling sound of bullock carts can be heard in the early morning.

"खड़खड़ाहट" का विवरण

बैलगाड़ी, घोड़ागाड़ी या अन्य गाड़ियों के सड़क या गलियों से गुजरने पर पहियों से निकलने वाली ध्वनि को पंवारी बोली एवं हिंदी भाषा में खड़ाखड़ाहट कहते हैं। अंग्रेजी में इस प्रकार की ध्वनि को rattle या clatter कहते हैं।

'खड़खड़ाहट' शब्द से संबंधित पंवारी बोली के दोहे एवं उनका हिन्दी एवं अंग्रेजी में अनुवाद -

1. खड़खड़ाहट गाड़ो की, अदमी की पद चाप ।

दावन बेरा भय गयी, चली बइल की खाप ।।


हिन्दी में भावार्थ ― कवि धान गहाई के काल का वर्णन करते हुए कहते हैं कि धान गहाई का वक्त हो चुका है; बैलगाड़ियों की खड़खड़ाहट और व्यक्तियों के पैरों की पदचाप सुनाई देने लगी है और बैलों का समूह खेतों की ओर रवाना हो चुका है। 


अंग्रेजी में भावार्थ ― Describing the time of paddy threshing, the poet says that it is time for paddy threshing; the rattling of bullock carts and the footsteps of people can be heard and the herd of bullocks has left for the fields.


2. खड़खड़ाहट कान पड़ी, उघड़ गयी से जप्प ।

घर भर का सब उठ गया, करन लगया गप शप्प ।।


हिन्दी में भावार्थ ― कवि कहते हैं कि भिन्सारे बैलगाड़ियों की खड़खड़ाहट की आवाज जब हमारे कानों पर पड़ी तो हम सभी की नींद खुल गई। हम सभी घर के सारे लोग उठ गए और आपस में बातचीत करने लगे।


अंग्रेजी में भावार्थ ― The poet says that when the sound of the rattling of the bullock carts reached our ears in the early morning, we all woke up from our sleep. All of us in the house got up and started talking among ourselves.


दोहा रचनाकार ― श्री लीलाधर हनवत उगली, जिला - सिवनी

हिंदी एवं अंग्रेजी अनुवादक―  आर. एफ. टेम्भरे मेहरा पिपरिया जिला - सिवनी



Share this word