All
Text

हिन्दी- पाठ 1 'पुष्प की अभिलाषा' ब्लूप्रिंट आधारित प्रश्न हिन्दी- पाठ 1 'वर दे' ब्लूप्रिंट आधारित प्रश्न 8th गणित वैकल्पिक प्रश्न व्याकरण और इसके अंग वर्ण विचार - ध्वनियाँ और उच्चारण ह्रस्व एवं दीर्घ स्वर व्यंजन वर्ण - उच्चारण विराम चिह्न (20 प्रकार) अनुनासिक निरनुनासिक स्वर संयुक्त व्यञ्जन Olympiad class 2nd 5th हिन्दी वैकल्पिक प्रश्न 5th English वैकल्पिक प्रश्न 5th गणित वैकल्पिक प्रश्न 5th पर्यावरण वैकल्पिक प्रश्न 5th सभी विषय वैकल्पिक प्रश्न 5th हिन्दी स्वतन्त्र अभिव्यक्ति वाले प्रश्न व्याकरण 40 प्रश्न हिन्दी 5th भाषा भारती 6th पाठ 1 विजयी विश्व तिरंगा प्यारा 5th English Grammatical Questions 5th गणित के लघुत्तरीय प्रश्न 5th गणित दीर्घ उत्तरीय प्रश्न 7th विज्ञान मॉडल आंसर 4th पर्यावरण मॉडल उत्तर परीक्षापयोगी 5th गणित के सवाल भाषा का स्वरूप (भाषा ज्ञान) छंद एवं इसके प्रकार स्वर और इसके प्रकार संधि और इसके प्रकार क्रिया और इसके भेद पंवारी बोली का इतिहास पंवारों का इतिहास समास प्रतियोगी प्रश्न 'पुष्प की अभिलाषा' से 'गणित का जादू' 5th- प्रतियोगिता परीक्षा हेतु प्रश्न माह दिसंबर 2023 की अकादमिक गतिविधियाँ गणित- पाठ 1 'मछली उछली' ब्लूप्रिंट आधारित प्रश्न English- Lesson 1 'Prayer' ब्लूप्रिंट आधारित प्रश्न पर्यावरण- अध्याय 1 'कैसे पहचाना चींटी ने दोस्त को' English- Lesson 1 'Another Chance' ब्लूप्रिंट आधारित प्रश्नोत्तर संस्कृत- पाठ 1 'लोकहितम् मम् करणीयम्' ब्लूप्रिंट आधारित प्रश्न गणित- अध्याय 1 'परिमेय संख्याएं' ब्लूप्रिंट आधारित प्रश्न विज्ञान- अध्याय 1 फसल उत्पादन एवं प्रबन्ध Imp प्रश्न पाठ 1 जिसने सूरज चाँद बनाया मेरा परिचय एवं प्रार्थना पाठ 1 'प्रार्थना' के प्रतियोगी प्रश्नोत्तर पुष्प की अभिलाषा परीक्षापयोगी प्रश्न परीक्षापयोगी हिन्दी वैकल्पिक प्रश्न कक्षा 5 वीं









पंवारी शब्द - अंजीर
हिंग्लिश वर्तनी- anjeer, anjir
हिंदी अर्थ - अंजीर / अंजीर का वृक्ष
हिंग्लिश वर्तनी- anjeer, anjeer ka ped
अंग्रेजी अर्थ - fig tree
शब्द का प्रकार - संज्ञा
लिंग- पुल्लिङ्ग
वचन - एक वचन
पंवारी वाक्य -

अंजीर खानो लक ताकत बढ़ से।

हिंदी वाक्य -

अंजीर खाने से ताकत आती है।

English Sentence -

Eating figs gives strength.

"अंजीर" का विवरण

एक ऐसा पौष्टिक फल जिसको खाने से बल (ताकत) में वृद्धि होती है। उस फल को गोल-गोल चक्तियों में काटकर माला बनाकर रखा जाता है। प्रतिदवस एक या दो भाग निकालकर दूध या शहद में भिगोकर खाया जाता है उसे पंवारी बोली एवं हिंदी भाषा में अंजीर कहते हैं। जबकि अंग्रेजी भाषा में figs कहते हैं।

'अंजीर' शब्द से संबंधित पंवारी बोली के दोहे एवं उनका हिन्दी एवं अंग्रेजी में अनुवाद -

1. गैस कब्जियत अपच सब, दूर होय अतिसार ।

एक दिवस मा खावने, अंजीर तीन चार ।।


हिन्दी में भावार्थ ― उक्त दोहे में कवि अंजीर खाने के फायदे के बारे में चर्चा करते हुए कहते हैं कि यदि हम प्रतिदिवस तीन-चार अंजीर खायें तो गैस, कब्ज, अजीर्ण और अतिसार जैसे विकार दूर हो जाते हैं।


अंग्रेजी में भावार्थ ― In the above couplet, the poet discusses the benefits of eating figs and says that if we eat three to four figs daily, then disorders like gas, constipation, indigestion and diarrhoea are cured.


2. सुबह शाम रोज खाओ, खाली पेट अंजीर ।

फेर ऊपर लक पीओ, शुद्ध कुनकुनो नीर ।।


हिन्दी में भावार्थ ― उक्त दोहे में कवि अंजीर खाने के संबंध में जानकारी देते हुए कहते हैं कि प्रति दिवस सुबह-शाम खाली पेट अंजीर खाकर ऊपर से कुनकुना पानी पीना चाहिए जिससे सेहत अच्छी रहेगी।


अंग्रेजी में भावार्थ ― In the above couplet, the poet gives information about eating figs and says that one should eat figs every day in the morning and evening on an empty stomach and then drink lukewarm water, which will keep the health good.


3. तन मा ताकत बढ़ गयी, खानो लक अंजीर ।

अखिन फायदा संग मा, रोग दूर गंभीर ।।


हिन्दी में भावार्थ ― उक्त दोहे में कवि अंजीर खाने के फायदे के संबंध में जानकारी देते हुए कहते हैं कि अंजीर खाने से शरीर में ताकत बढ़ गई है। इसी के साथ यह भी लाभ हुआ कि बहुत सारे गंभीर रोग दूर हो गये।


अंग्रेजी में भावार्थ ― In the above couplet, the poet gives information about the benefits of eating figs and says that eating figs has increased the strength of the body. Along with this, it is also beneficial that many serious diseases have been cured.


दोहा रचनाकार ― श्री लीलाधर हनवत उगली, जिला - सिवनी

हिंदी एवं अंग्रेजी अनुवादक― आर. एफ. टेम्भरे मेहरा पिपरिया जिला - सिवनी



Share this word