All
Text

हिन्दी- पाठ 1 'पुष्प की अभिलाषा' ब्लूप्रिंट आधारित प्रश्न हिन्दी- पाठ 1 'वर दे' ब्लूप्रिंट आधारित प्रश्न 8th गणित वैकल्पिक प्रश्न व्याकरण और इसके अंग वर्ण विचार - ध्वनियाँ और उच्चारण ह्रस्व एवं दीर्घ स्वर व्यंजन वर्ण - उच्चारण विराम चिह्न (20 प्रकार) अनुनासिक निरनुनासिक स्वर संयुक्त व्यञ्जन Olympiad class 2nd 5th हिन्दी वैकल्पिक प्रश्न 5th English वैकल्पिक प्रश्न 5th गणित वैकल्पिक प्रश्न 5th पर्यावरण वैकल्पिक प्रश्न 5th सभी विषय वैकल्पिक प्रश्न 5th हिन्दी स्वतन्त्र अभिव्यक्ति वाले प्रश्न व्याकरण 40 प्रश्न हिन्दी 5th भाषा भारती 6th पाठ 1 विजयी विश्व तिरंगा प्यारा 5th English Grammatical Questions 5th गणित के लघुत्तरीय प्रश्न 5th गणित दीर्घ उत्तरीय प्रश्न 7th विज्ञान मॉडल आंसर 4th पर्यावरण मॉडल उत्तर परीक्षापयोगी 5th गणित के सवाल भाषा का स्वरूप (भाषा ज्ञान) छंद एवं इसके प्रकार स्वर और इसके प्रकार संधि और इसके प्रकार क्रिया और इसके भेद पंवारी बोली का इतिहास पंवारों का इतिहास समास प्रतियोगी प्रश्न 'पुष्प की अभिलाषा' से 'गणित का जादू' 5th- प्रतियोगिता परीक्षा हेतु प्रश्न माह दिसंबर 2023 की अकादमिक गतिविधियाँ गणित- पाठ 1 'मछली उछली' ब्लूप्रिंट आधारित प्रश्न English- Lesson 1 'Prayer' ब्लूप्रिंट आधारित प्रश्न पर्यावरण- अध्याय 1 'कैसे पहचाना चींटी ने दोस्त को' English- Lesson 1 'Another Chance' ब्लूप्रिंट आधारित प्रश्नोत्तर संस्कृत- पाठ 1 'लोकहितम् मम् करणीयम्' ब्लूप्रिंट आधारित प्रश्न गणित- अध्याय 1 'परिमेय संख्याएं' ब्लूप्रिंट आधारित प्रश्न विज्ञान- अध्याय 1 फसल उत्पादन एवं प्रबन्ध Imp प्रश्न पाठ 1 जिसने सूरज चाँद बनाया मेरा परिचय एवं प्रार्थना पाठ 1 'प्रार्थना' के प्रतियोगी प्रश्नोत्तर









पंवारी शब्द - अक्खड़
हिंग्लिश वर्तनी- akkhad
हिंदी अर्थ - ढीढ (अक्खड़)
हिंग्लिश वर्तनी- dheedh (akkhad)
अंग्रेजी अर्थ - stubborn fearless, rude
शब्द का प्रकार - विशेषण
लिंग- पुल्लिङ्ग
वचन - एकवचन
पर्यायवाची/समानार्थी - हठीला
विलोम/विरुद्धार्थी - हँसमुख, सरल हृदय
पंवारी वाक्य -

अक्खड़ आदमी लक भगवान बचाव्अ।

हिंदी वाक्य -

ढीढ (अक्खड़) आदमी से भगवान बचाए।

English Sentence -

God save us from the rude man.

"अक्खड़" का विवरण

व्यक्ति के ऐसे स्वभाव जिसमें ढीढपन या कठोरता हो तो ऐसे स्वभाव के लिए हिन्दी भाषा व पंवारी बोली में अक्खड़ एवं अंग्रेजी में stubborn fearless, rude जैसे शब्दों का प्रयोग किया जाता है।

अक्खड़ शब्द से संबंधित दोहे व उनका हिन्दी अंग्रेजी अनुवाद -

बेटा मोठो राव को, अक्खड़ ओका भाव।
सरकारी से नौकरी, भारी ओला ताव।।

हिन्दी अनुवाद ― उक्त दोहे में एक बेटे का वर्णन करते हुए कवि कहते हैं कि बड़ा बेटा राव अर्थात सर्वेसर्वा है और उसका बड़ा ही हठीला स्वभाव है। उसकी सरकारी नौकरी होने की वजह से उसे बड़ा अभिमान भी है।

अंग्रेजी अनुवाद ― Describing one of the sons in the above couplet, the poet says that the elder son is Rao, that is, the supreme authority and he has a very stubborn nature. He is also very proud because he has a government job.

दिवस चार को पेखना, अक्खड़ पन ला भूल।
नाव राम को सुमर ले, कट जाहेती शूल।।

हिन्दी अनुवाद ― उक्त दोहे में कवि मनुष्य को सही राह दिखाते हुए कहते हैं कि ये केवल चार दिन का ही दिखावा है अब ऐसे हठीलेपन (ढीढपन) को भूलकर राम का नाम सुमिरन कर लो जिससे जीवन के समस्त कष्ट दूर हो जाएंगे।

अंग्रेजी अनुवाद ― In the above couplet, the poet shows the right path to man by saying that this is only a show of four days, now forget such stubbornness and remember the name of Ram, which will remove all the troubles of life.

सौजन्य से – श्री एल डी. हनवत (दोहा रचनाकार) उगली, सिवनी मध्यप्रदेश।
हिन्दी व अंग्रेजी अनुवादक – श्री आर. एफ. टेमरे मेहरा पिपरिया, सिवनी मध्यप्रदेश।



Share this word