All
Text
पंवारी बोली - डेर
हमरो घर का सिवार गिन मा बेझा उधई लगी से।
हमारे घर की बल्लियों में बहुत दीमक लगी है।
There are a lot of termites in the rafters of our house.
मिट्टी के कच्चे घरों में लम्बी लकड़ियों से छत बनायी जाती है। छत के निर्माण में सबसे पहले घर के बीचो-बीच ऊपर मोटी लकड़ी रखी जाती है जिसे पंवारी बोली में आड़ो या आड़ा कहते हैं। इस आड़े के ऊपर लंबी-लंबी लकड़ियों को मोटी कील की सहायता से ठोक (लगा) दिया जाता है। इन लम्बी लकड़ियों को पंवारी बोली में सिवार, हिन्दी भाषा में बल्ली एवं अंग्रेजी भाषा में rafter कहते हैं।
Share this word